अनियंत्रित कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत
बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में नवादा गोल चक्कर पर हुए हादसे में 24 वर्षीय अक्षय प्रसाद की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में नवादा गोल चक्कर पर हुए हादसे में 24 वर्षीय अक्षय प्रसाद की हुई मौत। वह एमिटी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे। तेज रफ्तार के चलते कार गोल चक्कर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई थी।
सिर में अधिक चोट लगने और खून बहने की वजह से मौत हुई। डेल्टा 2 गोल चक्कर के पास एक अनियंत्रित कार गोल चक्कर की बैरीगेटिंग को तोड़ते हुए एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक कार सवार युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एल्डिको ग्रीन से डेल्टा की तरफ जाते समय नवादा गोल चक्कर पर अक्षय प्रसाद पुत्र टी डी जय प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी एल्डेको ग्रीन मीडोज, ग्रेटर नोएडा मूल निवासी अलेप्पी, केरल की गाड़ी शेवरलेट रजि नं० डीएल 3 सीसीसी 1997 नवादा गोल चक्कर के मध्य में बने चबूतरे पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई, जिसमें यह घायल हो गए।
इनको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनको इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।


