हैदराबाद में करीब ढाई करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त, 3 गिरफ्तार
आंध्रप्रदेश में हैदराबाद शहर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 करोड 49 लाख 79 हजार रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में हैदराबाद शहर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 करोड 49 लाख 79 हजार रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की ।
पुलिस ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि वेस्ट जोन टास्क फोर्स की टीम ने विश्वसनीय सूचना पर जुबली हिल्स पुलिस के साथ सुधीर कुमार ईश्वरला पटेल (62), अशोक सिंह (39) दोनो हवाला की राशि को इधर उधर ले जाने काम करते है। जबकि तीसरा गिरफ्तार व्यक्ति बोत्चू रामू है जो भारतीय विद्या भवन, जुबली हिल्स के पास हवाला कारोबार करता है। पुलिस ने इनको उस समय गिरफ्तार किया जब वे बिना हिसाब किताब की नकदी लेकर जा रहे थे।
पूछताछ करने पर पटेल और सिंह ने खुलासा किया कि वे कोसलवाड़ी, बेगमबाजार, हैदराबाद निवासी ललित नाम के व्यक्ति के अधीन काम कर रहे हैं जो एक हवाला ऑपरेटर है और ललित के निर्देश के अनुसार वे जुबली हिल्स आए और बोत्चू रामू से एक नकदी से भरा बैग प्राप्त किया।
पुलिस ने बाद में बोत्चू रामू को भी हिरासत में ले लिया और पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि उसके एक सहयोगी पोला सत्यनारायण (जो अब दिल्ली में है) के निर्देश के अनुसार, रोड नंबर 75, फिल्म नगर में एक अज्ञात व्यक्ति से जुबली हिल्स पर 49बी847015 नम्बर का दस का नोट दिखाकर यह नकद राशि प्राप्त की। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।


