बांग्लादेश में शिविरों में रह रहे रोहिंग्या बच्चों का टीकाकरण करेगा संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र और बंगलादेश सरकार ने बांग्लादेश में शिविरों में रह रहे रोहिंग्या बच्चों में बड़ी संख्या में खसरे के मामले सामने आने के बाद उनके टीकाकरण के प्रयास शुरू कर दिए हैं

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र और बंगलादेश सरकार ने बांग्लादेश में शिविरों में रह रहे रोहिंग्या बच्चों में बड़ी संख्या में खसरे के मामले सामने आने के बाद उनके टीकाकरण के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता के कार्यालय ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है और खास तौर पर कुपोषित तथा कमजोर बच्चों के लिए यह अधिक खतरनाक होता है। म्यांमार के रखाइन प्रांत से पलायन करके बांग्लादेश पहुंचे शरणार्थियों में खसरा बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आया है।
संयुक्त राष्ट्र से जुड़े मानवीय मामलों के समन्वय संगठन ने बताया कि रोहिंग्या शरणार्थी अब भी बंगलादेश जा रहे हैं हालांकि उनकी संख्या में पहले की तुलना में कमी आयी है। म्यांमार में 15 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से गत बुधवार तक 613000 शरणार्थी बंगलादेश के कॉक्स बाजार पहुंच चुके हैं।


