सऊदी अरब में महिलाओं के कार चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का एंटोनियो गुटेरेस ने किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सऊदी अरब में महिलाओं के कार चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के फैसले का स्वागत किया है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सऊदी अरब में महिलाओं के कार चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के फैसले का स्वागत किया है। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने रविवार को कहा कि गुटेरेस को उम्मीद है कि इससे सऊदी अरब में महिलाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।
बयान के मुताबिक, "महासचिव ने सऊदी अरब की महिलाओं को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के उनके प्रयासों को सराहा, जो देश की आर्थिक और सामाजिक गतिशीलता और देश की तरक्की में हितकारी होगा। वह सऊदी अरब में महिलाओं और बच्चियों के लिए भविष्य में इसी तरह की समानता की कामना करते हैं।"
.@antonioguterres welcomes the lifting of the driving ban for women in Saudi Arabia, hopes it will generate further new opportunities for women in the Kingdom. https://t.co/HiZYn2IShY
— UN Spokesperson (@UN_Spokesperson) June 24, 2018
सऊदी अरब ने रविवार को महिलाओं के कार चलाने पर वर्षो से लगे प्रतिबंध को हटा दिया था।


