उमरे ने रेलवे की परिसंपत्तियों की जानकारी के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लांच
उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) ने यात्रियों की सुगम यात्रा और रेलवे की परिसंपत्तियों की जानकारी के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लांच किये

इलाहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) ने यात्रियों की सुगम यात्रा और रेलवे की परिसंपत्तियों की जानकारी के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लांच किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि उमरे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने उमरे के मुख्यालय में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में रेलवे द्वारा परिसंपत्तियों (एसेट्स) और स्टेशनों के लोकेशन की जानकारी के लिए “एनसीआर रास्ता” और “यात्रा रास्ता” दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किये जिनमे एक रेलवे कर्मचारियों के लिए और दूसरा सामान्य जनता के लिए है।
'एनसीआर रास्ता' ऐप के जरिये रेलवे अधिकारी और कर्मचारी रेलवे परिसंपत्तियों की लोकेशन का सटीक पता लगा सकेंगे। इस ऐप द्वारा आपातकालीन स्थिति मे गूगल नेविगेशन का प्रयोग कर रेलकर्मी वांछित स्थान पर पहुँचने मे सक्षम होंगे जबकि 'यात्री रास्ता' ऐप के माध्यम से सामान्य जनता सरलता से अपने गंतव्य स्टेशन का पता लगा सकेगी और अपने यात्रा को सुगम बना सकती है।
चौधरी ने बताया कि 'यात्री रास्ता' ऐप एंड्रायड स्मार्ट फोन पर पहले से उपलब्ध है एवं गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के सरलता से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों का विवरण उपलब्ध है, विशेष रूप से छोटे रोड साइड स्टेशन जिनको लोकेट करना कठिन होता है। इस ऐप पर किसी स्टेशन का सही अक्षांश एवं देशांतर अंकित किए गए हैं और गूगल नेविगेशन का प्रयोग कर निर्धारित स्थान पर पहुँचना संभव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के महत्वपूर्ण अंग के रूप में उमरे यात्रियों को नई तकनीकों के माध्यम से उनकी यात्रा को आसान, सुखद और यादगार बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। “हम रेलवे संपत्तियों के बेहतर रखरखाव और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इन दोनों ऐपों का उद्देश्य यात्री सेवा और संपत्ति रखरखाव के दोहरे उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता करना है।”
महाप्रबंधक ने कहा कि ये ऐप उमरे के आईटी विभाग द्वारा मुख्य प्रबंधक (आईटी) अंशु पांडे के निर्देशन में विकसित किया गया है।


