उमर ने कश्मीरियों के लिए बोलने पर मोदी का जताया आभार
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कश्मीरियों के पक्ष में बोलने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कश्मीरियों के पक्ष में बोलने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "धन्यवाद नरेंद्र मोदी साहिब। आज आपने हमारे मन की बात कह दी।"
राजस्थान में एक जनसभा संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की लड़ाई कश्मीर या कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।
एक अन्य बयान में उमर ने कहा, "पुलवामा में हुए विभीत्स हमले को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है और तब से कश्मीरियों को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। शायद आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें रुक जाएंगी।"
जम्मू एवं कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों- अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जम्मू एवं कश्मीर के बाहर कुछ राज्यों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर हमलों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उनकी आलोचना की थी।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।


