उमर फारूक को नजरबंद किया गया, गिलानी पर पाबंदी जारी
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एचसी के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष उमर फारूक को आज नजरबंद कर दिया गया अौर कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी पर लगी पाबंदियां भी जारी रहेंगी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस(एचसी) के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को आज नजरबंद कर दिया गया अौर कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी पर लगी पाबंदियां भी जारी रहेंगी।
एचसी के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह की नमाज के तुरंत बाद भारी संख्या में सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को मीरवाइज के निगीन स्थित पैतृक निवास के बाहर तैनात कर दिया गया। उसने बताया कि बाद में मीरवाइज को यह जानकारी दी गयी कि अगले आदेश तक अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते।
उसने कहा कि हुर्रियत अध्यक्ष का आज दोपहर में शहर के एक मस्जिद में लोगों को सम्बोधित करने का कार्यक्रम था। कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता के मुताबिक गिलानी भी पिछले करीब एक वर्ष से नजरबंद है। उसने कहा कि गिलानी के हैदरपोरा स्थित निवास के बाहर सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं।


