रीवा मामले में उमंग सिंघार ने सरकार पर बोला हमला
मध्यप्रदेश के रीवा सरकारी अस्पताल में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म और इसके बाद जिला पुलिस द्वारा इस मामले में महज छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखने को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को जम कर घेरा है

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा सरकारी अस्पताल में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म और इसके बाद जिला पुलिस द्वारा इस मामले में महज छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखने को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को जम कर घेरा है।
सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रीवा के सरकारी अस्पताल में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस का रवैया शर्मनाक है। पीड़िता साफ़-साफ़ कह रही है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। प्रकरण दर्ज होने में सिर्फ 'छेड़छाड़' लिखकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रदेश की न्याय व्यवस्था, पुलिस तंत्र और महिला सुरक्षा की सच्चाई को उजागर करती है। जब भी कोई महिला पीड़ित होती है, भारतीय जनता पार्टी सरकार उसके साथ नहीं, बल्कि आरोपियों के साथ खड़ी नजर आती है।
रीवा शासकीय अस्पताल में दो दिन पहले एक किशोरी के साथ अस्पताल के ही कर्मचारियों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि इसी प्राथमिकी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इससे जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें आरोपी किशोरी को एक स्ट्रेचर पर घसीट कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर लगातार सवाल उठा रही है।


