उमा भारती के भाई की अंत्येष्टि में कई नेता हुए शामिल
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती के बड़े भाई और पूर्व विधायक स्वामी लोधी का सोमवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अंत्येष्टि की गई

टीकमगढ़। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती के बड़े भाई और पूर्व विधायक स्वामी लोधी का सोमवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अंत्येष्टि की गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोधी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार की सुबह टीकमगढ़ पहुंचे और पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री लोधी की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए और अंतिम विदाई में अर्थी को मोक्षधाम तक कंधा दिया।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता लोधी की छोटी बहन उमा भारती तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित कई नेता मौजूद रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उमा भारती के अग्रज पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
सिंधिया ने कहा कि स्वामी प्रसाद की सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका थी, उन्होंने विधायक के तौर पर तो जनसेवा की ही, लेकिन लोधी समाज मे सक्रिय रहकर उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़े जो रचनात्मक कार्य किए वो भी अविस्मणीय हैं।
उन्होंने कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति ऐसी कामना करता हूं।"
स्वामी लोधी का रविवार को एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह टीकमगढ़ लाई गई और उनके चाहने वालों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। बड़ी संख्या में वहां पहुंचे लोगों ने स्वामी लोधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


