Begin typing your search above and press return to search.
मोबाइल और लैपटॉप को संक्रमण मुक्त करने के लिए अल्ट्रा वायलट केबिनेट
डीआरडीओ के अनुसार यह केबिनेट उसकी प्रयोगशाला रिसर्च सेंटर इमरात ने विकसित की है और यह पूरी तरह स्वचालित है।

नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की हैदराबाद स्थित एक प्रयोगशाला ने मोबाइल फोन, आईपैड़, लैपटॉप, नोटों , चेक, चालान, पासबुक , पेपर , लिफाफों और इसी तरह की अन्य चीजों को संक्रमणमुक्त करने के लिए विशेष अल्ट्रावायलट केबिनेट विकसित की है।
डीआरडीओ के अनुसार यह केबिनेट उसकी प्रयोगशाला रिसर्च सेंटर इमरात ने विकसित की है और यह पूरी तरह स्वचालित है।
इस केबिनेट की विशेषता यह है कि इसमें कहीं भी हाथ लगाने या किसी चीज को छूने की जरूरत नहीं होती। यह इसके अंदर रखी वस्तुओं को चारों तरफ , उपर नीचे तथा दायें बाएं हर ओर से संक्रमणमुक्त करने में सक्षम है।
वस्तु को संक्रमणमुक्त करने के बाद यह सिस्टम स्वत बंद हो जाता है और किसी ऑपरेटर की जरूरत नहीं पड़ती।
Next Story


