युक्रेन के रक्षा सौदे में साढ़े सत्रह करोड़ रुपए की ली गई रिश्वत,रक्षा मंत्री दें इस्तीफा: भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने युक्रेन के रक्षा सौदे में साढ़े सत्रह करोड़ रुपए की रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन के इस्तीफे की मांग की है

नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने युक्रेन के रक्षा सौदे में साढ़े सत्रह करोड़ रुपए की रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन के इस्तीफे की मांग की है।
पार्टी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तथाकथित भ्रष्टाचार मुक्त शासन में रक्षा मंत्रालय से जुड़े लोगों पर सत्रह करोड़ पचपन लाख रुपये की रिश्वत खाने का आरोप लगाया जा रहा है।
पार्टी ने आरोप लगाया कि मंत्रालय के अधिकारियों ने सैन्य विमान एन- 32 के पुर्जों की खरीद में रिश्वत ली है। युक्रेन के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी भारतीय दूतावास के जरिये गृह मंत्रालय को इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कानूनी सहायता का अनुरोध किया है।
भाकपा का कहना है कि फ्रांस के साथ राफेल रक्षा सौदे में भी घोटाला हुआ था लेकिन उसे दबा दिया गया था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सौदे के नाम पर उसे सार्वजानिक नहीं किया गया जबकि उसमें प्रधानमंत्री का भी नाम था। युक्रेन दूसरा मामला है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, इसलिए रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।


