उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर उमड़े श्रद्धालु
गुरु पूर्णिमा के मौक पर तमाम देवालयों में पूजा-पाठ का दौर जारी है, मगर मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के सांदीपनि आश्रम का नजारा निराला

उज्जैन । गुरु पूर्णिमा के मौक पर तमाम देवालयों में पूजा-पाठ का दौर जारी है, मगर मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के सांदीपनि आश्रम का नजारा निराला है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और श्रीकृष्ण के साथ सांदीपनी ऋषि का पूजन कर रहे हैं। यही वही आश्रम है, जहां श्रीकृष्ण ने शिक्षा अर्जित की थी। आश्रम के राहुल व्यास का कहना है कि यह वह स्थान है, जहां भगवान कृष्ण ने 64 कलाओं और 16 विद्याओं की शिक्षा अर्जित की थी। यहां हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम होते हैं। शुक्रवार को भी यही क्रम जारी है।
शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण मथुरा से यहां पहुंचे थे और उन्होंने सांदीपिनी आश्रम में गुरु सांदीपनि से विद्या और कलाएं सीखी थीं। गुरु पूर्णिमा के मौके पर विद्यार्थी भी यहां पहुंचकर कामना करते हैं कि वे भी कृष्ण की तरह कला विद्या और शिक्षा में अव्वल बनें।
यहां पहुंची छात्रा ऐश्वर्या ने कहा कि वह भी भगवान कृष्ण और उनके गुरु सांदीपनि का स्मरण करने यहां आई हैं। वह चाहती हैं कि गुरु-शिष्य की इस कर्मस्थली से उन्हें भी कुछ आशीर्वाद मिले और वह जीवन में सफलता पाएं।
इसी तरह राज्य के अन्य स्थानों पर भी विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। तमाम विद्यार्थी अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।


