ओडिशा में 3,623 करोड़ की लागत से नया लोक सेवा भवन बनेगा
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 71.13 एकड़ भूमि पर 3,623 करोड़ रुपये की लागत से सोमवार को नये लोक सेवा भवन के निर्माण की आधारशिला रखी है

मुख्यमंत्री माझी ने विधान सभा और लोक सेवा भवन परिसर का शिलान्यास किया
- 6,700 करोड़ की 71 परियोजनाओं की शुरुआत, विकास को नई गति
- ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 952 करोड़ का एलिवेटेड कॉरिडोर
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 71.13 एकड़ भूमि पर 3,623 करोड़ रुपये की लागत से सोमवार को नये लोक सेवा भवन के निर्माण की आधारशिला रखी है।
आधिकारिक योजनाओं के अनुसार, नया लोक सेवा भवन और नया ओडिशा विधान सभा भवन एक ही परिसर में बनाया जायेगा। परियोजना का मास्टर प्लान पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। सीमा निर्धारण के मद्देनजर प्रस्तावित विधान सभा में 300 सीटें होंगी।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित परिसर आधुनिक बुनियादी ढांचे और उन्नत सुविधाओं के साथ तैयार किया जायेगा, ताकि भविष्य की प्रशासनिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने 6,700 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाएं भी शुरू की है। इनमें से मुख्यमंत्री ने 5,630 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 1,070 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री माझी ने ट्रैफिक जाम कम करने और शहरी गतिशीलता को बेहतर बनाने के मकसद से जयदेव विहार से नंदन कानन तक 952 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया।
इस परियोजना के हिस्से के रूप में जयदेव विहार चौक, कलिंग अस्पताल चौक, दमाना चौक और केआईआईटी चौक पर चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा, ताकि वाहनों की आवाजाही बाधित न हो।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा और विकास के लिए कई कदम उठाये।
दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की।
सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए घोषणा की कि आज से सड़क सुरक्षा को सुशासन का हिस्सा माना जायेगा और 'मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा योजना सम्मान' की घोषणा की।
इस योजना के तहत सभी जिलों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी संस्थानों को सड़क सुरक्षा उपायों पर उठाये गये कदमों के आधार पर सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने दोनों दिशाओं से आने वाले चालकों को सचेत करने के लिए कलिंग घाटी में एक अलार्म सिस्टम भी लॉन्च किया। इसकी कामयाबी के आधार पर यह सिस्टम अन्य घाटी सड़कों पर भी लागू किया जायेगा।


