उद्धव ठाकरे का भगवा झंडे पर बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के मकसद से बना विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक आज से 1 सितंबर तक मुंबई में हो रही है

महाराष्ट्र । लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के मकसद से बना विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक आज से 1 सितंबर तक मुंबई में हो रही है... इस बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 (तिरेसठ) नेता शामिल होंगे... इस बैठक की अगुवाई उद्धव ठाकरे और शरद पवार की अगुवाई में हो रही है... बैठक से पहले ही एयरपोर्ट और मीटिंग वाली जगह के बाहर भगवा झंडे लगाए गए हैं... तो वही भगवा झंडे को लेकर उद्धव ठाकरे और चीन के मुद्दे को लेकर संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है...
महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस की बैठक होने वाली है… इससे पहले एयरपोर्ट और मीटिंग वाली जगह के बाहर भगवा झंडे लगाए गए हैं…. ये झंडे उद्धव ठाकरे गुट की ओर से लगाए गए है, और कहा कि हिंदुत्व ही हमारी पहचान है.... भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम ने कहा की- हमने मुंबई एयरपोर्ट पर भगवा झंडे लगाए हैं. ये हमारी पहचान है...और हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं... बाकी बचे हुए गठबंधन के साथी भी इससे सहमत होंगे.... वहीं, तमाम विपक्षी नेताओं के स्वागत वाले पोस्टरों से मुंबई की सड़कें भरी पड़ी हैं....
वही बैठक को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.... उन्होंने कहा, 'जैसे जैसे बैठकें होती जाएंगी वैसे-वैसे महंगाई कम होती जाएगी... 2024 में इंडिया गठबंधन को कोई हरा नहीं सकता... इसे हराना नामुमकिन है. जैसे-जैसे विपक्ष का इंडिया गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा.'


