उद्धव चुने गए 'महा विकास अगाड़ी' के नेता, बनेंगे मुख्यमंत्री
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करते हुए 'महा विकास अगाड़ी' ने मंगलवार शाम उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करते हुए 'महा विकास अगाड़ी' ने मंगलवार शाम उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। उद्धव ठाकरे का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने यहां 'महा विकास अगाड़ी' की सभी दलों की बैठक में प्रस्तावित किया।
इस अवसर पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी और शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे।
संकेतों के अनुसार, 'महा विकास अगाड़ी' गठबंधन मंगलवार रात राज्यपाल के पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा के पटल पर बहुमत सिद्ध करने का निर्देश जारी किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन जुटाने में असमर्थता जताते हुए शक्ति-परीक्षण से पहले ही मुख्मयंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनसे पहले राकांपा में वापस लौटे 'बागी' नेता अजित पवार ने भी उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।


