उदासा बाई को मिला पक्का मकान
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर बालोद विकासखण्ड के ग्राम लिमोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबी रेखा श्रेणी के हितग्राहियों के लिए बनाए गए पक्का मकानों का अवलोकन कर जायजा लिया
बालोद। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर बालोद विकासखण्ड के ग्राम लिमोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबी रेखा श्रेणी के हितग्राहियों के लिए बनाए गए पक्का मकानों का अवलोकन कर जायजा लिया।
उन्होंने हितग्राही श्रीमती उदासा बाई, कन्हैया साहू और हिंदलाल मण्डावी के लिए बनाए गए आवास में पहुॅचकर अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभान्वित लगभग 55 वर्षीय हितग्राही श्रीमती उदासा बाई ने कलेक्टर को बताया कि पक्का मकान पाकर अब वह बेहद खुष है। वह घर में अपने बेटा के साथ रहती है।
उसने बताया कि पहले वह कच्ची झोपड़ीनुमा घर में रहती थी, जिससे उसे बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, साथ ही बरसात के दिनों में किसी दुर्घटना होने का हमेषा भय बना रहता था। वह उदास रहती थी। अब षासन द्वारा पक्का आवास मिलने से उसे काफी सहूलियत हुई है।
उसके परिवार के लिए पर्याप्त कमरे हैं। अब अपने बेटे के साथ निष्चिंत होकर रहती है। षौचालय का भी नियममित उपयोग करती है। उदासा बाई ने कलेक्टर को बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्षन भी मिलने से उसकी खुषी अब दुगुनी हो गई है।


