Begin typing your search above and press return to search.
उदयपुर : एमबी चिकित्सालय के वार्ड में आग लगने से हडकम्प
राजस्थान में उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के वार्ड में आज अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी,

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के वार्ड में आज अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी, आग से कोई जनहानी नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सालय के वार्ड 101 एवं 102 में लगी आग से वार्ड में भर्ती मरीजों को आनन फानन में बाहर निकाल लिया गया।
सूचना पर नगर निगम के दस दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी पर नगर निगम के आयुक्त संजयसिंह, रविन्द्र नाथ मेडिकल कॉल के प्रिंसीपल ड़ा.डी.पी. सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
वार्ड में भर्ती मरीजों को अन्य वार्डो में शिफ्ट किया गया है। आग से किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन वार्ड में पड़ा पुराना रिकार्ड जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी है।
Next Story


