उदयपुर: 18 फरवरी को GST काउंसिल की 10वीं बैठक होगी
राजस्थान के उदयपुर में 18 फरवरी को होने वाली गुड्स एण्ड सर्विस टेक्स(जीएसटी) काउंसिल की 10वीं बैठक होगी जिसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली शामिल होंगे।
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 18 फरवरी को होने वाली गुड्स एण्ड सर्विस टेक्स(जीएसटी) काउंसिल की 10वीं बैठक होगी जिसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली शामिल होंगे।
शहर की एक पांच सितारा होटल में आयोजित होने वाली इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, राज्य के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत आदि के भाग लेने की संभावना हैैं। बैठक में सभी राज्यों के वित्त सचिव एवं जीएसटी से संबंधित करीब 125 से अधिक सदस्य शामिल होंगे।
बैठक की तैयारियों को लेकर उदयपुर के जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर संबंधित अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही अधिकारियों को प्रतिनिधि मण्डल के एयरपोर्ट आगमन, ठहराव, बैठक, आवास, आवागमन, सुरक्षा एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है।


