उबर के ब्रांड एम्बेसडर बने विराट कोहली
ऊबर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया

नई दिल्ली। ऊबर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। कंपनी ने साथ ही 'बढ़ते चलें' नाम से अपनी नई बेसलाइन को भी लांच किया।
Every day, @imVkohli and millions of Indians set out on remarkable journeys. Watch how Uber is helping them #MoveForward, one ride at a time. pic.twitter.com/uHaghoPrWP
— Uber India (@Uber_India) June 11, 2018
ऊबर इंडिया के हेड ऑफ मार्केटिंग, संजय गुप्ता ने कहा, "ऊबर हर सप्ताह भारत में लाखों लोगों को अपने गंतव्य तक ले जाती है। विराट भारत में व्यक्तिगत प्रगति की प्रतिमा हैं और उनके साथ ऊबर को मैदान में ऐसा पार्टनर मिल गया है, जो लाखों भारतीयों के साथ की जाने वाली हमारी ड्राइव का मुख्य रूप है।"
कोहली ने ब्रांड एम्बेसडर बनने पर कहा, "मैं ऊबर के अभियान का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। मैं उस कंपनी का पार्टनर बना हूं, जो शहरों एवं इसके नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। मैं किसी भी समय और कहीं भी ऊबर द्वारा राइडर्स को प्रदान की जाने वाली आरामदायक राइड की सराहना करता हूँ। इस अभियान से जुड़कर मुझे व्यक्तिगत स्तर पर ड्राइवर पार्टनर से बात करने का अवसर मिला और मैं समझ सका कि यह कंपनी उन्हें अपने सपने पूरे करने में किस प्रकार मदद कर रही है।"
Every day, you and I move with purpose. And @Uber_India helps move us forward, one ride at a time.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 11, 2018
What inspires you to #MoveForward?
Gearing up for something Uber exciting – RT and I'll ensure you're first to know what's brewing! #BadhteChalein pic.twitter.com/cgCGaQaR7V
— Virat Kohli (@imVkohli) June 8, 2018


