अंडर-19 : आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया फाइनल में पहुंची
तेज गेंदबाज जोनाथन मार्लाे (24 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद जैक एडवर्ड्स (72) के बेहतरीन पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में मुकाबले में आफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

क्राइस्टचर्च। तेज गेंदबाज जोनाथन मार्लाे (24 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद जैक एडवर्ड्स (72) के बेहतरीन पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में मुकाबले में आफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में सोमवार को प्रवेश कर लिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 48 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 37.3 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया और जूनियर विश्वकप के फाइनल में कदम रख दिया।
अास्ट्रेलिया के लिए एडवर्ड्स ने 65 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्के उड़ाते हुए 72 रन की बेशकीमती पारी खेली। एडवर्ड्स के अलावा परम उप्प्ल ने 47 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 32 और कप्तान जैसन सोंगा ने 38 गेंदों पर 26 रन बनाए जबकि नाथन मैक्सवैनी ने 39 गेंदाें पर नाबाद 22 रन में दो चौके लगाए।
अफगानिस्तान के लिए कैस अहमद ने 35 रन पर दाे विकेट, मुजीब जरदान ने 45 रन पर एक विकेट और कप्तान नवीन उल हक़ ने 46 रन पर एक विकेट हासिल किये।


