Begin typing your search above and press return to search.
प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी करने के कांग्रेस विधायक के मामले में शिकायतकर्ता का यू टर्न
पूर्व कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया उस समय पूरे देश में चर्चा में आ गए जब उन पर आरोप लगे कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक विवादित बयान दिया है

ग्वालियर: पूर्व कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया उस समय पूरे देश में चर्चा में आ गए जब उन पर आरोप लगे कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक विवादित बयान दिया है।
यह मामला ग्वालियर में न्यायालय में चल रहा है लेकिन शनिवार को हुई सुनवाई में इस मामले में यू टर्न आ गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया और मामले की शिकायतकर्ता संजय कुमार खरे मौजूद थे। कोर्ट में जब दोनों के बयान दर्ज हुए तो शिकायतकर्ता ने कोर्ट को बताया कि जिस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत हुई है वह बात शिकायतकर्ता को किसी दूसरे कर्मचारियों ने बताई थी और राजा पटेरिया उसे दिन पवई रेस्ट हाउस में रुके भी थे या नहीं इसकी भी जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं है।
आपको बता दें कि इस मामले में 22 जनवरी 2022 को अभी थाने में संजय कुमार ने शिकायत दर्ज की थी संजय ने बताया था कि राजा पटेरिया 11 दिसंबर को पवई के विश्राम गृह में जबरन आ गए और कांग्रेस की एक बैठक में प्रधानमंत्री की हत्या की बात करने लगे इसके अलावा पूर्व विधायक ने जाति धर्म और समुदाय के नाम पर दलित और आदिवासियों और अन्य को गणित और शत्रुता की बातें करते हुए भड़काया।
आपको बता दें कि मामला देश की प्रधानमंत्री से जुदा होने के कारण उसे समय काफी चर्चाओं में रहा और राजा पटेरिया लंबे समय तक जेल में रहे उनको जमानत तक नहीं मिली लेकिन अब जिस तरह से शिकायतकर्ता ने कोर्ट में अपने बयान पर यू टर्न लिया है उससे पूर्व कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया की मुश्किलें कम होती नजर आ रही है।
Next Story


