राजिम में दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह
मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी.) द्वारा दो दिवसीय 10 व 11 फरवरी को सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है

राजिम। मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी.) द्वारा दो दिवसीय 10 व 11 फरवरी को सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में विभिन्न तीर्थो से पधारे हुए विद्वान, संत-महात्मागण के सारगार्भित सत्संग-प्रवचन होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि परम्पूज्य सतपाल जी महाराज के सद्भावना से ओत-प्रोत मार्मिक प्रवचन होंगे। यह जानकारी देते हुए समारोह के प्रभारी महात्मा हरि संतोषानन्द ने बताया कि परम्पूज्य सतपाल जी महाराज तीन वर्षो के बाद राजिम कुंभ में पधार रहे हैं।
समिति द्वारा समारोह की तैयारी प्रारंभ हो गई है। तैयारी में सैकड़ों सेवादार समारोह स्थल की साफ-सफाई एवं समतलीकरण करने में लगे हुए हैं। लोमषऋषि आश्रम के पास विषाल सत्संग पंडाल तैयार किया जा रहा है। सत्संग पंडाल में भव्य मंच का भी निर्माण किया जा रहा है। महात्मा जी ने बताया कि राजिम कुंभ मेला क्षेत्र में सम्मेलन के प्रचारार्थ बड़े-बड़े होर्डिग्स, गेट एवं फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं।
सद्भावना समारोह में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के भोजन आवास की व्यवस्था की गई है साथ ही सैकड़ों अस्थाई षौचालय एवं स्नानगृहों बनाए जा रहे हैं। राजिम में यह एक अद्वितीय अद्भूत सद्भावना सत्संग समारोह होगा। जन मानस में समारोह की तैयारी एक चर्चा का विषय बना हुआ है। सम्मेलन की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु मानव उत्थान सेवा समिति के सभी संत, महात्मा, साध्वीगण तथा समिति के षाखा कार्यकर्ताओं को सेवा हेतु जिम्मेदारी दी गई है।


