खेत में काम कर रहे दो युवकों की करेंट से मौत
आज सुबह खेत में काम करने गए दो युवक करेंट की चपेट में आ गए
बिलासपुर। आज सुबह खेत में काम करने गए दो युवक करेंट की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों युवक नांगर, बैल लेकर खेत में गए थे। जहां विद्युत खम्बे का तार टूटकर पड़ा हुआ था जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए। घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बिल्हा थाने का स्टाफ घटनास्थल पहुंच सबसे पहले विद्युत लाइन को बंद करवाया उसके बाद दोनों युवकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में रहने वाले 40 वर्षीय संतोष कुर्रे पिता पालक और अशोक कुर्रे पिता नरोत्तम 24 वर्ष आज सुबह घर से नांगर बैला लेकर बिल्हा के अमरचंद वार्ड में रहने वाले वेदानी के खेत में काम करने गए थे।
दोनों युवक जैसे ही खेत के अंदर पहुंचे वहां पर खम्बे से टूटकर विद्युत तार टूटा पड़ा हुआ था, जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए। युवकों की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे कुछ ग्रामीण वहां पर पहुंचे तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बिल्हा थाने का स्टाफ घटनास्थल पहुंचा दोनों मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया बिल्हा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई है।


