मोटरसाइकिल और वाहन की टक्कर में दो युवक की मौत, एक घायल
झारखंड में गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन के बीच हुई टक्कर में दो युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया

गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन के बीच हुई टक्कर में दो युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक जिले में बिरनी थाना क्षेत्र के चानो गांव अपने घर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस दौरान एक अन्य युवक राहुल दास (27) गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के चानो गांव निवासी जागेश्वर साव (25) और मंटू सिंह (20) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पाटलिपुत्र चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच), धनबाद में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


