Begin typing your search above and press return to search.
सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो जवान घायल
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली से एक मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान घायल हो गए

जगदलपुर। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली से एक मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार सुकमा जिले के किस्टाराम थाने से स्पेशल टास्क फोर्स के जवान गश्त में निकल थे। कल रात जब वापस आ रहे थे कि रास्ते मे घात लगाये नक्सलियों ने गोलीबारी की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये। घायल जवान प्लाटून कमाण्डर मिलाप सोरी और आरक्षक सोढ़ी हिड़मा को रात में ही किस्टाराम गांव से वायु सेना के हेलिकाप्टर से रायपुर ले जाया गया। जवानों की स्थिति अभी बेहतर बतायी जाती है।
इधर बीजापुर जिले के उसूर थाने के तहत गलगम के पूर्व सरपंच को दो दिन पूर्व अगवा कर लिया गया था। कल रात गांव में खबर आयी कि नक्सली जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Next Story


