उधमसिंह नगर में धुएं से दम घुटने से दो युवकों की मौत
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में अंगीठी की धुएं में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में अंगीठी की धुएं में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दिनेशपुर के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामला जयनगर चार में मौजूद चस्का रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि कल रात चस्का रेंस्टोरेंट में काम करने
वाले तीन युवक संजीव कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार, आकाश पुत्र राजकुमार और अनुपम अधिक कड़ाके की ठंड होने से कमरे में अंगीठी जलाकर सो गये। अंगीठी के धुएं में दम घुटने से संजीव और आकाश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अनुपम गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है।
कुमार ने बताया कि मामले का पता तब चला जब शुक्रवार सुबह रेस्टोरेंट मालिक जगदीप सिंह रेस्टोरेंट पहुंचा और देखा कि रेस्टोरें बंद है और वहां कोई हलचल नहीं हो रही है। जब काफी देर तक भी युवकों ने कमरा नहीं खोला तो रेस्टारेंट का दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। मौके पर भीड़ जुट गयी। अदंर देखा तो कमरा धुएं से भरा हुआ था। मौके पर तुरंत आपातकालीन सेवा 108 को बुलाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दो युवकों ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने युवकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।


