Begin typing your search above and press return to search.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
झारखंड में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कटनियां गावं के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कटनियां गावं के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के जामा थाना क्षेत्र के कटनियां गांव निवासी श्रवण लायक (21) और कुंदन कुंवर(22) मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी कटनियां गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोग मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
Next Story


