हमीरपुर में करंट की चपेट में आने से 2 युवको की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुधवार रात करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुधवार रात करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राठ क्षेत्र के जरिया क्षेत्र के इटैलियाबाजा गांव में विनोद के विद्युत मीटर में करंट आ रहा था। जैसे ही 25 वर्षीय विनोद की लड़की महक ने मीटर छुआ वह उसे चिपक गयी । बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां रजनी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी बिजली ने पकड़ ली। दोनों को बचाने के लिये विनोद ने प्रयास किया तो वह भी उससे चिपक गया । उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग आये ,तब तक विनोद की मृत्यु हो चुकी थी । उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में रजनी और उसकी बेटी को गंभीर हालत में सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना औता गांव में हुयी यहां 28 वर्षीय पप्पू का हाल कपड़े फैलाते बाबादीन के घर के से गुजर रही बिजली की तार से छू गया, जिससे करंट लगने मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।


