नहर में डूबने से दो युवकों की मौत
राजस्थान के बीकानेर जिले में नाल थाना क्षेत्र में कोडमदेसर के नजदीक नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया।

श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नाल थाना क्षेत्र में कोडमदेसर के नजदीक नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया।
नाल थाना में पुलिस उपनिरीक्षक रघुवीरसिंह बीका ने बताया कि शुक्रवार सायं लगभग पांच बजे कोडमदेसर नहर से निकलने वाली एक वितरिका के समीप भैरू मंदिर पर बीकानेर के ये तीनों युवकों मंदिर में शराब का प्रसाद चढ़ाने के बाद नजदीक ही नहर के किनारे बैठ कर शराब का सेवन करने लगे। नशे की हालत में तीनों नहाने के लिए नहर में उतर गए। जब ये डूबने लगे तो शोर मचाने लगे। मंदिर के आसपास मौजूद लोग भाग कर आए। उन्होंने एक युवक बजरंग को निकाल लिया लेकिन दो युवकों को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे युवकों की खोज करने के लिए बीकानेर से राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ) को बुलाया गया। इस दल के गोताखोरों ने देर शाम को एक युवक शिवरतन (35) के शव को ढूंढ लिया। बीकानेर में बंगलानगर निवासी शिवरतन दर्जी का कार्य करता था। दूसरे युवक का शव आज सुबह लगभग आधा किलोमीटर दूर एक पुल के पास एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। यह मृतक पंकज तंवर(37) बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी का निवासी था, जो शिवरतन की दुकान के पास ही एक स्वर्णकार की दुकान पर काम करता था। दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।


