Begin typing your search above and press return to search.
हथियार लेकर हुक्का गुड़गुड़ने वाले दो युवक गिरफतार
हाथ में हथियार लेकर हुक्का गुड़गुड़ने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। हाथ में हथियार लेकर हुक्का गुड़गुड़ने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हुआ था।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो युवक हाथ में हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं। जबकि एक युवक हुक्का गुड़गुड़ा रहा है। इस वीडियो में गैंगस्टर के गाने का म्यूजिक चल रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए हथियार लहराने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान कपिल और शानू निवासी मुबारकपुर ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं।
Next Story


