पैसे के लिए दो वर्ष की बच्ची का अपहरण, फंसता देख कर दी हत्या
आरोपी के कमरे से बैग में मिला था बच्ची का शव

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में दो साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना के बाद से फरार आरोपी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने दो लाख रुपए की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपी का मकसद बच्ची के पिता से दो लाख रुपए वसूलना था, जिसके बाद वह बच्ची को छोड़ देता, लेकिन बाद में डर की वजह से खुद को फंसता देख हत्या कर दी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि मूलरूप से चंदौली के रहने वाले शिव कुमार यहां देवला गांव में परिवार के साथ रहते हैं।
बीते 7 अप्रैल को उनकी दो साल की बच्ची मानसी संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थी। बच्ची घर में अकेली थी। पिता शिव कुमार ड्यूटी गए थे, जबकि मां बाजार गई थी। बच्ची के गायब होने की सूचना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी। इसी बीच 9 अप्रैल को बच्ची का शव पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे में बैग में मिला। आरोपी राघवेंद्र घटना के बाद से ही फरार था।
पुलिस ने सोमवार देर रात हत्यारोपी राघवेंद्र को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त राघवेंद्र ने बताया कि उसकी 5 अप्रैल को नौकरी छूट गई थी।
इसके चलते उसे पैसे की जरूरत थी। अभियुक्त को पता चला था कि पड़ोसी शिव कुमार के खाते में 10-12 लाख रुपए हैं। इसके चलते उसने शिव कुमार की बच्ची का अपहरण करने की योजना बनाई।
बच्ची का अपहरण कर दो लाख रुपए की फिरौती मांगना था। योजना के तहत आरोपी ने 7 अप्रैल को मासूम बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह घर में अकेली थी। बच्ची का अपहरण कर घर में बंधक बनाकर रखा था।
इधर बच्ची के गायब होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे आरोपी राघवेंद्र घबरा गया और पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कालाकत्ल शॉल बरामद किया है,जिससे गला दबाकर हत्या की थी।


