प्रेमी की हत्या के मामले में युवती समेत 2 गिरफ्तार
झारखंड के गुमला जिले में भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा जंगल में इस वर्ष 23 अप्रैल को एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

गुमला। झारखंड के गुमला जिले में भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा जंगल में इस वर्ष 23 अप्रैल को एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ललिता का विवाहित सुरेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन वह ताल जाता था।
सूत्रों ने बताया कि सुरेश के बर्ताव से दुखी ललिता ने उसे इस वर्ष 23 अप्रैल को रात के खाने पर बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। इसके बाद ललिता ने अपने रिश्तेदार रोहित तिर्की और महरु उरांव के साथ मिलकर नशे में धुत सुरेश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और सभी फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई। अंततः पुलिस ललिता और रोहित को गिरफ्तार करने में सफल रही। लेकिन, महरु अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।


