वैश्यावृति के आरोप में दो महिलाएं पकड़ी
रुपडाका गांव के लोगों ने वैश्यावृति के आरोप में दो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.......
पलवल। रुपडाका गांव के लोगों ने वैश्यावृति के आरोप में दो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। ये दोनों महिलाएं लखनाका गांव की बताई गई है। आरोपी महिलाओं को पलवल महिला पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में तीन युवक भी बताए गए हैं। जो मौके से भागने में सफल रहे।
रुपडाका गांव के लोगों को गुरुवार देर रात सूचना मिली के गांव के जंगल में दो महिलाएं व कुछ युवक वैश्यावृति कर रहे हैं। लोगों ने जंगल में जाकर दो महिलाओं को काबू कर स्थानीय उटावड़ पुलिस के हवाले कर दिया। क्योंकि यह मामला महिलाओं से संबंधित था इसलिए उटावड पुलिस ने महिला पुलिस को बुलाकर दोनों दोनों आरोपी महिलाओं को उन्हें सौंप दिया।
चौकी इंचार्ज जवाहर सिंह का कहना था कि मामले में महिला पुलिस ही कार्रवाई करेगी। बताया गया है कि वैश्यावृति के मामले में रुपडाका गांव के तीन युवक थे। वे मौके से फरार हो लिए। महिला पुलिस मामले में जांच कर रही है।


