दो गांव आग की चपेट में, २० बेघर
क्षेत्र में गर्मी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है....

सारंगढ़। क्षेत्र में गर्मी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है तथा सारंगढ ब्लाक में विगत कुछ दिनों में सिविल कोर्ट के पीछे, रायगढ रोड इत्यादि के साथ आज गोमर्डा अभ्यारण्य से लगे हुए क्षेत्र सोंडका में अचानक आग दहक उठी जो गांव के आबादी क्षेत्र में लगी थी।
जिसकी सूचना क्षेत्र के सरपंच द्वारा एसडीएम आई एल ठाकुर को दिया गया उन्होने तत्काल मामले की सुचना सीएमओ अरूण साहू को दिया तद्समय विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण फायर ब्रिगेड पूरी तरह भर नहीं पाया था जैसे तैसे पानी भरकर फायर ब्रिगेड ग्राम सोंडका पहुंचा ही था की अचानक बडे गन्तुली में भी आग लगने की सुचना मिली यहां की आग बाहरी थी जो बस्ती तक नहीं पहुंची थी तब और फायर ब्रिगेड एक ही उपलब्ध होने के कारण बडे गन्तुली में कुछ विलम्ब से फायर ब्रिगेड पहुंचा और जैसे तैसे आग बुझाया गया। सोंडका मे कई घर और खलिहान में जनहानि तो नहीं लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है
जिसमें चैनलाल सौंरा मोहित लाल रावत होरीलाल रावत मोहन रावत तिजो दुजराम तीजराम सौंरा नेतराम सेतराम सभी सौंरा फूलसाय बिंझवार गोरा गांडा बाबूलाल रावत करमलाल गंगाराम सौंरा राजाराम राजराम लाभो बिंझवार दुलार सिंह गोंड फागूलाल सौंरा महेश गांडा इत्यादि के घर जल गए हैंए एसडीएम ने बताया की इनके मुआवजा प्रकरण बनाए जा रहे हैं तथा यह भी प्रयास किया जा रहा है की प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल सके ।


