भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, एक गंभीर
आदमखोर भालूओं ने दो ग्रामीणो को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक ग्रामीण काफी संघर्ष के बाद जान बचाकर भागा, गंभीर रूप से घायल उक्त ग्रामीण का उपचार अम्बिकापुर चिकित्सालय में चल रहा है
सूरजपुर। आदमखोर भालूओं ने दो ग्रामीणो को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक ग्रामीण काफी संघर्ष के बाद जान बचाकर भागा, गंभीर रूप से घायल उक्त ग्रामीण का उपचार अम्बिकापुर चिकित्सालय में चल रहा है। घटना राजापुर जंगल में रविवार की सुबह उस समय हुई जब ग्रामीण जलावन लकड़ी लेने गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम राजापुर के जंगल में रविवार की अलसुबह करीब 10 महिला-पुरुष जलावन लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान नर व मादा भालू समेत उनके शावकों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। भालुओं ने 3 ग्रामीणों पर हमला बोला तथा उनके सिर, सीने व पेट पर नाखूनों व दांतों से कई वार किए। हमले में पण्डोपारा बस्ती के भूलनराम पण्डो 50 वर्ष और महिपाल पण्डो 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भालुओं के हमले से 32 वर्षीय मोहन राम गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद जान बचाकर भागने में सफल रहा।
घायल का विश्रामपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर रिफिर किया गया है।बताया गया कि अन्य ग्रामीणों के काफी चिखपुकार करने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में एक मादा व नर भालू शावकों के साथ डेरा जमाये हुये है।माना जा रहा है कि लकड़ी एकत्रित करते समय ग्रामीण भालू के शावकों के करीब पहुंच गये तो भालुओं ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।इस घटना से गांव में शोक का माहौल है वहीं ग्रामीणों में दहशत है।


