दो ग्रामीणों पर भालू का हमला एक की मौत, दूसरा गंभीर
वन विभाग बलरामपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रात: लगभग 5 बजे ग्राम रामनगर कलाए वन परिक्षेत्र बलरामपुर में भालू के हमले से दोनों व्यक्ति घायल हो गये

बलरामपुर। वन विभाग बलरामपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रात: लगभग 5 बजे ग्राम रामनगर कलाए वन परिक्षेत्र बलरामपुर में भालू के हमले से दोनों व्यक्ति घायल हो गये। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
घटना ग्राम रामनगर टैयापीयर सुबह पांच बजे की है जब श्यामल दत्त 58 वर्ष पिता अनिल दत्त अपने मवेशियों को बांधने के लिये खेत की ओर जा रहे थे, जहां मक्के की खेत में छुपे दो वयस्क और दो शावक भालू ने श्यामल पर पीछे से हमला कर कमर, पीठ में और पैर में गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया। मदद के लिये चीखने चिल्लाने तथा भालू के आवाज सुनकर दिलीप खाखा 32 वर्ष ने अपने जान की परवाह किए बिना लाठी लेकर भालू के हमले से बचाने के लिए अपने घर से दौड़ पड़े और भालूओं पर हमला बोल दिया जिससे भालूओं ने दिलीप पर भी हमला कर दिया और दिलीप पे आक्रमण कर हथेलियों मे नाखूनों से गहरी चोट पहुंचाया है।
फिर भी वह इधर किसी ग्रामीण ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव को फोन से इस घटना की तुरंत जानकारी दी। धीरज सिंहदेव ने तुरंत 108 को बुलाया तथा खुद पहुंचकर घायालों को अस्पताल पहुंचवाया। घायलों को जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया जहां श्यामल दत्त का इलाज के दौरान मौत हो गयी। श्यामल दत्त को बचाते हुए घायल दिलीप खाखा का इलाज जारी है। दिलीप के दोनों हाथ मे गंभीर ज़ख्म है स्थिति ख़तरे से बाहर है। वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के रुप में मृतक श्यामल दत्त के परिवार को नगद 25000 तथा घायल दिलीप खाखा जिसने जान हथेली में रखकर ग्रामीण की मदद किया उसे 1000 राशि प्रदान किया गया है।


