मऊ में दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
त्तर प्रदेश में मऊ के सरायलखन्सी क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोली बारूद बरामद

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के सरायलखन्सी क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोली बारूद बरामद किया।
पुलिस ने आज कहा कि रात लगभग दो बजे चेकिंग के दौरान पुलिस एवं स्वाट टीम ने कार सवार शातिर इनामी अपराधी विक्रान्त यादव और अमित कुमार यादव को संदेह के आधार पर रोका लेकिन उन्होने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने की कोशिश की।
उन्होने कहा कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हे वनदेवी के पीछे रोड पर घेर लिया गया। कार मे बैठे चारो अपराधी वाहन को फंसा देखकर अपनी गाड़ी से उतर कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विक्रान्त यादव और अमित घायल हो गये जिन्हे बाद में धर दबोचा गया जबकि दो बदमाश रात के अंधेरे में जंगल की ओर भाग गये।
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को कहा कि उन्होने जून मे रैकावरेडीह तथा एक अगस्त को पिपरीडीह मे भी प्राईवेट फाईनेन्स कम्पनी में लूटपाट की थी।


