अधिक दाम पर शराब की बिक्री करने वाले दो विक्रेता गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 डॉ. शिखा ठाकुर एवं आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने विदेशी शराब दुकान छपरौली एवं बियर दुकान छपरौली पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 डॉ. शिखा ठाकुर एवं आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने विदेशी शराब दुकान छपरौली एवं बियर दुकान छपरौली पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया है।
दुकान पर उपस्थित विक्रेता प्रदीप कुमार निवासी ग्राम चासी थाना नर्सेना जिला बुलंदशहर एवं विक्रेता पंकज कुमार जिला बुलंदशहर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया एवं अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


