बिहार में दो वाहनों के बीच टक्कर, पांच बारातियों की मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में केशवपुर चौक के समीप आज तड़के दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच बारातियों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में केशवपुर चौक के समीप आज तड़के दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच बारातियों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद बारातियों को लेकर को लेकर लौट रही एक मैजिक गाड़ी तड़के करीब दो बजे जब केशवपुर चौक के समीप से गुजर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर से जबर्दस्त टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में पांच बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत होगी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सकरा अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में मछी एवं पकड़ी गांव के लोग बताये जाते हैं।


