दो वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर चोरी की तीन कारें और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं

गाजियाबाद। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर चोरी की तीन कारें और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और चोरी के बाद वाहनों को कबाड़ी को बेच देते थे। बार्डर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात वन विभाग के पास से चोरी की होंडा सिटी सवार रिंकू उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद गोकलपुरी दिल्ली तथा राजू उर्फ जाहिद पुत्र असलम निवासी अशोक विहार लोनी को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। उनकी निशानदेही पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई तीन होंडा सिटी कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। गैंग लीडर बिट्टू को साहिबाबाद पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बदमाशों ने बताया कि वह अधिकांश कारें और मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी करते थे और उन्हें गैंग लीडर को सौंप देते थे।
वह चोरी की कारों को संभल ले जाता था और वहां नम्बर प्लेट बदलकर 10 लाख रुपए की कार को एक लाख रुपए में बेच देता था। जो कार नहीं बिकती थी उसे कबाड़ी को 30 से 50 हजार रुपए में बेच देता था। चोरी की मोटरसाइकिलोंं को दिल्ली में ही कबाड़ी को पांच से दस हजार रुपए में बेच देते थे। चोरी के वाहनों को बेचने के बाद जो पैसा मिलता था सभी सदस्स आपस में बांटकर अय्याशी पर खर्च करते थे।


