वनभूमी पर अवैध उत्खनन, दो टै्रक्टर जप्त
वन विकास निगम की उड़नदस्ता टीम ने भैसाझार के निगम की जमीन पर जुताई कर रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है

बिलासपुर। वन विकास निगम की उड़नदस्ता टीम ने भैसाझार के निगम की जमीन पर जुताई कर रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है। वहीं रेत की अवैध उत्खनन कर लाते हुए तीन ट्रक्टरो को पकड़ कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। पकड़े गए वाहन चालकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सरपंच की सह पर खुदाई कर रहे हैं इसके एवज में पैसा दिया जा रहा है।
वन विकास निगम के जमीन पर दो ट्रैक्टर लगातार कुछ दिनों से जुताई के काम कर रहे थे जिसकी सूचना पर निगम की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची और जमीन पर जुताई कर रहे थे जिन्हें पकड़ कर उड़नदस्ता टीम ने भैसाझार नर्सरी भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर पिछले कई महीनों से रेत की अवैध उत्खनन पर लगे प 3 ट्रेक्टर को अवैध रेत उत्खनन कर लेकर जा रहे को पकड़ लिया जो कि वन विकास निगम की जमीन पर से लगातार आना जाना कर रहे थे।
पूछताछ में सरपंच पर लगा अवैध वसूली का आरोप
वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर भारती ने जब कड़ाई से नर्सरी अंदर तीन ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि भैसाझार सरपंच को हम लोग प्रती ट्रैक्टर एक सौ रुपये देते हैं उनका कहना था कि पिछले कई महीनों से हम लोग रेत की खुदाई कर लेकर जा रहे हैं जिसकी की रॉयल्टी पर्ची के रूप में भैसाझार सरपंच हम लोगों से प्रति ट्रैक्टर जिसका सौ रुपये लेता है लेकिन कोई रसीद नहीं देता है तब डिप्टी रेंजर ने सरपंच को बुलवाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि दोबारा यदि इस प्रकार से अवैध वसूली करते हुए पाया गया तो रतनपुर आरक्षी केंद्र में आप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा जिससे कि जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मना करने के बावजूद चल रही थी जुताई
भैसाझार किसान के द्वारा लगातार वन विकास निगम की जमीन पर जुताई कर कब्जा किया जा रहा था जिसे की लगातार समझाइश देकर छोड़ दिया गया था लेकिन इस बार बिलासपुर उड़नदस्ता टीम को जानकारी मिलते ही दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर नर्सरी लाया गया
जहां की कड़ाई से पूछताछ में ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि हमें जमीन समतल करने के लिए बुलाया गया है उसके बाद ही हम लोग किसान के कहने पर यह जोताई का कार्य कर रहे थे ।
पांचो ट्रैक्टरों से जुर्माना वसूला
वन विकास निगम के उड़नदस्ता बिलासपुर टीम ने नर्सरी में पूछताछ के बाद जुताई कर रहे दोनों राजस्थानी ट्रैक्टरों पर तीन . तीन हजार रुपये का जुर्माना किया वही रेत खुदाई कर लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टरों पर एक. एक हजार रुपये का जुर्माना किया है जिससे कि वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
न्यायालय में चल रहा है प्रकरण
इस मामले में प्रभारी रेंजर विनय दुबे ने जब कड़ाई से किसान से पूछताछ की तो उसने बताया कि मामला न्यायालय में चल रहा है जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी वन विकास निगम की है तब रेंजर ने जमकर किसान को फटकार लगाई और कहा कि जब हमें देखरेख के लिए दिया गया है तो वन विकास निगम की जमीन पर तुम क्यों जुताई कर रहे थे।


