Begin typing your search above and press return to search.
दो बार की यूरोपियन 800 मीटर चैम्पियन क्रोल डोपिंग के कारण बैन
दो बार की 800 मीटर यूरोपियन चैम्पियन यूक्रेन की नतालिया क्रोल पर एथलेटिक्स अखंडता ईकाई (एईयू) ने डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण 20 महीने का बैन लगाया है।

पेरिस | दो बार की 800 मीटर यूरोपियन चैम्पियन यूक्रेन की नतालिया क्रोल पर एथलेटिक्स अखंडता ईकाई (एईयू) ने डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण 20 महीने का बैन लगाया है। एआईयू ने एक बयान में कहा, "एआईयू ने यूक्रेन की मिडिल डिस्टेंस धाविका नतालिया क्रोल पर 20 महीने का बैन लगा दिया है जो 16 जनवरी 2020 से लागू हो रहा है। उन पर यह बैन प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन और उसकी मौजूदगी के कारण लगा है जो विश्व डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है।"
महिलाओं के 800 मीटर वर्ग में इस समय 21वीं रैंकिंग वाली क्रोल को हाड्रोक्रोलोथीओजाइड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।
क्रोल ने 2016 और 2018 यूरोपियन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी और साथ ही 2019 मिलट्री गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
Next Story


