गैर तकनीकी पद के लिए दो हजार से अधिक युवाओं ने दिखाया दम
एयरमेन सलेक्शन सेंटर भोपाल एवं जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 7 जून से आयोजित वायु सैनिक भर्ती रैली में आज 9 जून को गैर तकनीकी पद के लिए प्रदेश के 15 जिलों से 2054 युवाओं ने हिस्सा लिया....
कलेक्टर ओपी चौधरी, एसपी संजीव शुक्ला ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
रायपुर। एयरमेन सलेक्शन सेंटर भोपाल एवं जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 7 जून से आयोजित वायु सैनिक भर्ती रैली में आज 9 जून को गैर तकनीकी पद के लिए प्रदेश के 15 जिलों से 2054 युवाओं ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रमाण पत्रों की सत्यापन और ऊंचाई 165 से.मी. परीक्षण के बाद 1523 युवा लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत 369 युवक परीक्षा में सफल घोषित किये गये। विभिन्न चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया में अनुकूलन परीक्षा के लिए 178 युवाओं को चयनित किया गया है।
ज्ञात हो अनुकूलन परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के एक पेज के अनुच्छेद को पढ़ एवं समझकर उसके संबंध में आठ से दस आवेदकों के मध्य समूह परिचर्चा अंग्रेजी भाषा में करना होता है।
कलेक्टर ओपी चौधरी ने आज भर्ती रैली में शामिल हुए युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा अगर चाहे तो किसी भी ऊंचाई को पार कर सकता है। मेहनत और लगन से किये गये काम में सफलता जरूर मिलती है। प्रतियोगिता के लिए यह प्रथम या अंतिम अवसर नही है अपितु अब आगे जीवन के हर क्षेत्र में यह प्रतियोगिता बना रहेगा।
इसी तरह रायपुर पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने युवाओं को उत्साहित करते हुए संबोधित किया कि वर्दी में अशोक चक्र सम्मान का प्रतीक है, जो हर किसी को नही मिलता। देश और समाज सेवा का इससे अच्छा अवसर नही मिलेगा। पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग ले और सफल हों।


