चार दुकानदारों पर लगाया दो हजार रुपए का जुर्माना
पॉलीथीन के प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को सेक्टर-12 में अभियान चलाया गया

नोएडा। पॉलीथीन के प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को सेक्टर-12 में अभियान चलाया गया। यहां सब्जी मंडी में जांच के दौरान चार दुकानदारों के पास पॉलीथीन मिलने पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें। स्वयं पॉलीथीन न रखने के साथ ग्राहकों को भी इस बारे में जानकारी दें।
नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता आरएस यादव ने बताया कि शनिवार को पॉलीथीन पर लगे प्रतिबंध के लागू कराने के लिए सेक्टर-12 की सब्जी मंडी में अभियान चलाया गया।
यहां जांच में चार दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग करते पाए गए। चारों दुकानदारों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरएस यादव ने बताया कि यहां जुर्माना लगाने के साथ दुकानदारों के साथ ग्राहकों को पॉलीथीन का प्रयोग बंद करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान लोगों को पॉलीथीन से होने वाले दुष्प्रभाव और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई।


