Begin typing your search above and press return to search.
ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोरों को दिल्ली से किया गिरफ्तार, मिला इतना माल..
आरोपियों द्वारा फरियादिया अरुणा तिवारी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर करने के दौरान छोटा पर्स जिसमें सोने के चार अंगूठी व चार मर्दाना अंगूठी, एक तोला झुमका, कान के टॉप्स, चार फूल नाक के, एक मंगलसूत्र, कान का आयरन, चांदी के बिछुआ, पायल तथा दो हजार रुपए नगदी चोरी कर लिया था।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: चलती ट्रेन एवं रेलवे स्टेशन से मुसाफिरों का सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, गहने तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।
थाना प्रभारी बबीता कठेरिया के अनुसार हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल्वे के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वर्मा के मार्ग दर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक शुभा श्रीवास्तव की अगुवाई में सघन चैकिंग के दौरान आरोपी रघु पिता सुमन खोसला निवासी खुशाल पार्क लॉबी गाजियाबाद एवं मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद बशीर निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
दोनो चोरों के कब्जे से चोरी किए गए गहने, नकदी तथाचार पहिया वाहन सहित कुल सात लाख 30 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया गया है। कि आरोपियों द्वारा फरियादिया अरुणा तिवारी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर करने के दौरान छोटा पर्स जिसमें सोने के चार अंगूठी व चार मर्दाना अंगूठी, एक तोला झुमका, कान के टॉप्स, चार फूल नाक के, एक मंगलसूत्र, कान का आयरन, चांदी के बिछुआ, पायल तथा दो हजार रुपए नगदी चोरी कर लिया था। वहीं फरियादिया सोना बघेल का 30 नवंबर 2022 को सोने तथा चांदी के गहनों तथा पांच हजार रुपए नकदी से भरा बैग पूछताछ केंद्र के पास मुसाफिर खाना से चोरी कर लिया गया था। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
Next Story


