सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बल के कई जवान घायल हो गये।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बल के कई जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने बांदीपोरा के हाजन में तड़के तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के छिपे होने के इलाके की ओर बढ़ रहे थे, आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी माकूल जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि अंधेरे के कारण तलाश अभियान थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और आतंकवादियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गये।
सूरज की पहली किरण के साथ ही आतंकवादियों की तलाश फिर शुरू कर दी गयी। कार्रवाई शुरू होते ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ के दौरान कई जवान भी घायल हो गये। . अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।


