शोपियां में जंगी सामान के साथ दो आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस की सूचना पर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर चक केलर क्षेत्र में रविवार शाम लगभग सवा पांच बजे एक संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित किया गया और तलाशी के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, “रात करीब आठ बजे एमवीसीपी ने एक वाहन को रोका। इसके बाद वाहन में सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।”
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के द्राबगाम निवासी गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “पकड़े गए आतंकवादियों के पास से जंगी सामान बरामद किया गया है।”


