श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सहयोगी माराया गया : पुलिस
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आज रात सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में एक ‘हाइबर्ड आतंकवादी’ और एक सहयोगी सहित दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आज रात सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में एक ‘हाइबर्ड आतंकवादी’ और एक सहयोगी सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने देर रात के ट्वीट में कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हुए मकान मालिक की मौत हो गई है। आतंकवादी इमारत की ऊपरी मंजिल पर छिपे हुए हैं। सूत्रों और डिजिटल साक्ष्य के अनुसार वह आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। अभी तलाश जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “मुठभेड़ स्थल से तीन शव बरामद हुए है, उनकी पहचान पुलवामा जिले के त्राल निवासी आतंकवादी समीर तांत्रे, काजीगुंड जिले के बनिहाल के आमीर ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ और एक सहयोगी अल्ताफ, हैदरपोरा में सीमेंट की दुकान चलाने वाले के रूप में हुई है।”
सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने हैदरपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादी यहां एक घर में छिपे हुए थे। जैसे ही सुरक्षा बलों को उस घर पर धावा बोला, अंदर छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरु कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ में शुरू में एक आतंकवादी मारा गया। आज शाम को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया।
रिपोर्टों में कहा गया है अल्ताफ जिसके घर में आतंकवादी छिपे थे वह एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और एक सहयोगी था।
सत्रों ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।


