Top
Begin typing your search above and press return to search.

माना एयरपोर्ट पर सडक़ हादसा में कार सवार दो छात्रों की मौत

राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दर्दनाक सडक़ हादसे में में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई है

माना एयरपोर्ट पर सडक़ हादसा में कार सवार दो छात्रों की मौत
X

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दर्दनाक सडक़ हादसे में में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ष्टत्र04-्यक्च-8777 सडक़ पर बैठे एक जानवर से टकराई और उछलकर डिवाइडर में लगे हाईमास्क लाइट के खंभे को तोड़ती हुई पलट गई। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें गौरव सिंह और हर्ष अग्रवाल हादसे के बाद कार में ही फंसे रह गए।, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीनों युवकों में बलौदाबाजार निवासी नागेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना के बाद शहर के एएसपी समेत माना, तेलीबांधा और राखी थाना पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और तेज बारिश के बीच गैस कटर से बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद दोनो छात्रों के शवों को बाहर निकालकर मर्चुरी पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त वीआईपी रोड स्थित एक कैफे में पार्टी के बाद घर जाने के लिए निकले थे। जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट डिजायर कार सेल्फ रेंटेड कार थी, जिसे मृतक गौरव सिंह चला रहा था। गौरव मूलत: रीवा मप्र का रहने वाला था और रायपुर में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it