कैब लूट करने वाले बीए के छात्र समेत दो गिरफ्तार
दनकौर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से बुक कराकर लाई गई कैब के लूट का खुलासा कर दिया हैं
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से बुक कराकर लाई गई कैब के लूट का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने बुधवार को सुबह करीब दस बजे सलेमपुर अंडर पास से कार को बदमाशों के पास से बरामद किया हैं। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि लूट करने का आरोपी खुद कैब चालक निकला और उसने अपने साथी के साथ मिलकर कैब लूट की योजना बनाई थी। कैब चालक ने अपनी कार का समान अदला बदली करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिल्ली से कैब बुक कराकर ग्रेटर नोएडा में कैब चालक को फेंककर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त को दिल्ली कंपनी से ग्रेटर नोएडा के लिए कैब बुक कराई गई थी। कैब बुक कराकर ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस-वे की तरफ लाई गई।
पुलिस ने बताया कि कार को बुक कराकर लाए तीन लोगों ने कैब को एक्सप्रेस-वे से दनकौर के सुनसान इलाके में ले जाकर रूकवा दी। कैब में सवार बदमाशों ने कैब में ही रखे हुए आग बुझााने के यंत्र से कैब चालक के सिर पर हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में घायल कर के कार से फेंक कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ नगिन पुत्र राजवीर निवासी ग्राम माचड जिला अलीगढ़ और अशोक उर्फ लावा पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम पलसेड़ा जिला अलीगढ़ बताया हैं।


